गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सोना 500 से ज्यादा गिरा, चांदी उतरी

सोना 500 से ज्यादा गिरा, चांदी उतरी -
FILE
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मामूली तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर मांग कमजोर रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 515 रुपए गिरकर 30785 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया और चांदी 100 रुपए उतरकर 49580 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

लंदन से मिली जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1337.84 डॉलर प्रति औंस पर रहा। हालांकि अमेरिका सोना वायदा 0.03 फीसदी गिरकर 1338.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

जानकारों का कहना है कि एमरजेंसी स्पेडिंग बिल से संबंधित विधेयक पारित कराने को लेकर अमेरिकी संसद में घमासान चल रहा है। रिपब्लिकन पार्टी नए स्वास्थ्य सेवा सुधार कानून को खत्म करने के लिए इस विधेयक का इस्तेमाल करना चाहती है।

अमेरिकी आर्थिक नीति पर अनिश्चितता बने रहने और फेड रिजर्व के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज अगले महीने से वापस लेने के संकेत के बाद निवेशक असमंजस की स्थिति में हैं। इससे पीली धातु में मजबूती का रुख रहा। इस दौरान चांदी 0.14 फीसदी गिरकर 21.70 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

विदेशी बाजारों में मामूली तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग ढीली रहने से सोना 515 रुपए गिरकर 30785 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। गिन्नी के दाम 100 रुपए गिरकर 25000 रुपए प्रति आठ ग्राम रह गए।

चांदी 100 रुपए उतरकर 49580 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा में भी गिरावट का रुख रहा और यह 49580 रुपए प्रति किलो बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली पिछले कारोबारी दिवस के 86000-87000 रुपए प्रति सैकड़ा पर रहे।

कारोबारियों का कहना है कि मांग कमजोर रहने से पीली धातु की चमक फीकी पड़ी है। पिछले शनिवार को एक हजार से अधिक की बढ़त के बाद भारी बिकवाली के दबाव में सोने के दाम गिर गए। पितृपक्ष के कारण खुदरा मांग नहीं आ रही है और थोक में भी उठाव कमजोर है।

स्थानीय सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे- सोना स्टैंडर्ड प्रति दस ग्राम 30785, सोना बिटुर प्रति दस ग्राम 30685, चांदी हाजिर प्रति किलो 49580, चांदी वायदा प्रति किलो 49580, चांदी सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा 86000, चांदी सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा 87000, गिन्नी प्रति इकाई 25000। (वार्ता)