गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (12:02 IST)

सेबी नियमों में बदलाव हो-एसोचैम

सेबी नियमों में बदलाव हो-एसोचैम -
उद्योग संगठन (एसोचैम) ने देश में पूँजी बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए कुछ और शेयर बाजारों के गठन की प्रक्रिया आसान बनाने के वास्ते भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों में बदलाव की माँग की है।

एसोचैम के मुताबिक छोटी और मझौली कंपनियों तथा खुदरा कारोबारियों की भागीदारी बढ़ाते हुए पूँजी बाजार में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा को गति देने के लिए नए शेयर बाजारों का गठन जरूरी है।

उद्योग संगठन के मुताबिक नए शेयर बाजारों के अस्तित्व में आने से निवेशकों खासकर खुदरा निवेशकों को लेने देने के कम खर्च के साथ ही बेहतर कीमतें हासिल करने का विकल्प मिलेगा।

इस संबंध में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को भेजे ज्ञापन में एसोचैम ने कहा है कि देश में प्रतिस्पर्धा के नजरिए से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई की स्थिति काफी कमजोर है।

वायदा और विकल्प सौदों के नजरिए से एनसई की कुल कारोबारी हिस्सेदारी जहाँ 98 फीसदी है, वहीं नकदी सौदों के मामलों में यह 70 फीसदी की हिस्सेदारी तक सिमटा हुआ है।

ऐसोचैम ने सेबी से क्षेत्रीय शेयर बाजारों को वित्तीय और कर रियायतें देने का अनुरोध करते हुए कहा है कि इससे स्थानीय शेयर बाजार क्षेत्रीय कंपनियों को अपने यहाँ बड़ी संख्या में सूचीबद्ध करने के लिए प्रोत्साहित कर सकेंगे। (वार्ता)