बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सत्यम का कारोबारी आधार मजबूत-मूर्ति

सत्यम का कारोबारी आधार मजबूत-मूर्ति -
संकट में फँसी सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेस लिमिटेड के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी रहने के बावजूद कंपनी का ग्राहक आधार पहले के समान मजबूत बना हुआ है।

कंपनी के नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एएस मूर्ति ने कंपनी के अमेर‍िका और यूरोप के बाहर की कारोबारी स्थिति के बारे में कहा कि संकट की इस घड़ी में भी भारत और एशिया तथा एशिया प्रशांत क्षेत्र के हमारे ग्राहक हमसे जुड़े हुए हैं, उनका भरोसा हम पर आज भी कायम है।

मूर्ति ने कहा कि पुराने ग्राहकों के जुड़े रहने के साथ ही कंपनी ने इस वर्ष अब तक एशिया और एशिया प्रशांत क्षेत्र में रिकॉर्ड नए अनुबंध भी हासिल किए हैं, जो काबिले तारीफ है।

उन्होंने कहा कि कंपनी के दक्ष कर्मचारी ही उसकी सबसे बड़ी पूँजी है और इन्हीं के आधार पर वह संकट की इस घड़ी में भी मजबूती के साथ टिकी हुई है।

कंपनी ने सोमवार को कहा था कि उसे एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी से चार साल के आउटसोर्सिंग का ठेका मिला है। इस बीच अमेर‍िका की पाँच शीर्ष बीमा कंपनियों ने भी सत्यम के साथ अपने अनुबंधों का नवीनीकरण किया है।

कंपनी का नया निदेशक मंडल पूँजी जुटाने तथा ग्राहकों में अपनी विश्वास बहाली के लिए रणनीतिक साझेदार शामिल करने की तैयारी में है। कंपनी का मानना है कि उसके 50 हजार दक्ष और कुशल पेशेवर कर्मचारियों तथा 600 से भी अधिक देशी-विदेशी ग्राहक कंपनियों की वजह से उसे खरीदने के लिए कई बड़े दिग्गज मैदान में आएँगे।

काफी हद तक यह सच भी है क्योंकि कंपनी के बहीखातों की सही जानकारी नहीं मिलने के बावजूद एलएंडटी, हिन्दुजा समूह और आई गेट जैसी बड़ी कंपनियाँ सत्यम पर बोली लगाने के लिए तत्पर बैठी हैं।