गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2008 (21:21 IST)

संसद में पेश होगा बीमा विधेयक

संसद में पेश होगा बीमा विधेयक -
वामपंथी दलों से संबंध तोड़ने के तीन महीने बाद संप्रग सरकार ने बीमा क्षेत्र में सुधार के संबंध में एक विधेयक पेश करने का निर्णय किया है, ताकि निजी बीमा कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाई जा सके।

केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम् ने शुक्रवार को बीमा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न कानूनों में संशोधन के लिए एक व्यापक विधेयक पेश करने के बारे में केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले की घोषणा की। इनमें इस क्षेत्र के लिए एफडीआई सीमा 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी किया जाना भी शामिल है। मंत्रिमंडल की बैठक गुरुवार रात हुई थी।

वामपंथी दलों ने इस फैसले की आलोचना की। उनका मानना है कि इससे वे संस्थाएँ खत्म हो जाएँगी, जिन्होंने भारत को वैश्विक वित्तीय संकट के असर से मुकाबला करने में मदद की।