गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

शीर्ष 10 कंपनियों ने कमाए 51 हजार करोड़

शीर्ष 10 कंपनियों ने कमाए 51 हजार करोड़ -
देश की शीर्ष 10 कंपनियों ने पिछले सप्ताह अपने बाजार पूँजीकरण में करीब 51 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की। वहीं दूसरी मार्केट लीडर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फिर से 200000 करोड़ रुपए बाजार पूँजीकरण का स्तर हासिल कर लिया।

इसके अलावा बिजली क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी ने देश की सबसे मूल्यवान पीएसयू के तौर पर ओएनजीसी पर अपना दबदबा कायम रखा।

समीक्षाधीन सप्ताह में मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूँजीकरण इससे पूर्व सप्ताह के 190745 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 202060.18 करोड़ रुपए पर पहुँच गया।

बीते सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों का कुल बाजार पूँजीकरण 50824 करोड़ रुपए बढ़कर 1092106.40 करोड़ रुपए पर पहुँच गया।

इस बीच एनटीपीसी ने अपने बाजार पूँजीकरण में 5524.45 करोड़ रुपए की बढ़त दर्ज की। वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी ने बाजार पूँजीकरण में 7742.71 करोड़ रुपए जोड़े और 145454 करोड़ रुपए बाजार पूँजीकरण के साथ तीसरे पायदान पर रही।