मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , रविवार, 14 दिसंबर 2008 (13:29 IST)

शहीदों को तुरंत भुगतान देगा एलआईसी

शहीदों को तुरंत भुगतान देगा एलआईसी -
मुंबई के आतंकवादी हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों और अन्य नागरिकों के बीमा दावों को निपटाने में एलआईसी ने कई प्रक्रियागत नियमों में ढील देते हुए इन्हें जल्द निपटाने का फैसला किया है।

निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक टीएस रामकृष्णन ने बताया कि जीवन बीमा निगम ऐसे मामलों में अपनी तरफ से पहल करते हुए कई प्रक्रियागत नियमों में ढील देता है और संकट की घड़ी में बीमाधारकों के परिवार को आगे बढ़कर सहारा देने का प्रयास करता है।

उन्होंने बताया कि मुंबई में गत 26 नवंबर को आतंकवादी हमले में शहीद हुए एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे के बीमा दावे का भुगतान अगले ही दिन 12 घंटे के भीतर कर दिया गया था। इस हमले में कई नागरिक भी मारे गए।

उन्होंने कहा कि जैसे ही उनके आवेदन मिलेंगे निगम बिना देरी किए कार्यवाही आगे बढ़ाएगा। हालाँकि उन्होंने कहा कि इनमें कितने लोगों ने बीमा कराया यह आवेदन मिलने के बाद ही पता चल सकेगा।

रामकृष्णन ने बताया कि निगम ऐसे मामलों में स्वंय अपनी तरफ से पहल करता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में हुये बम विस्फोट और आतंकी घटनाओं को देखते हुए बीमा निगम ने कुछ क्षेत्रों में बीमा दावों को त्वरित निपटारे के लिए विशेष कैंप लगाए थे। इस संबंध में जानकारी देने के लिए समाचार पत्रों में विग्यापन भी दिए गए।

उन्होंने बताया कि आतंकी हमले में शहीद दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर मोहनचंद्र शर्मा के बीमा दावे का भुगतान भी अगले ही दिन कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में बीमा दावों के भुगतान में एक सप्ताह का समय लग जाता है, लेकिन आतंकवाद, बड़ी दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं के समय बीमा निगम अपनी तरफ से आगे बढ़कर स्वंय प्रयास करता है।

रामकृष्णन के अनुसार आतंकवादी हमले में मृत्यु होने पर बीमा दावों के निपटारे के समय निगम मृत्यु प्रमाणपत्र, मूल पॉलिसी दस्तावेज की अनिवार्यता के मामले में छूट दे देता है। बड़े हादसों के समय निगम उसी इलाके में विशेष कैंप भी लगाता है, ताकि लोगों के निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़े।