गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: हैदराबाद (वा) , शुक्रवार, 8 जून 2007 (22:50 IST)

वित्तमंत्री की आयकर विभाग को नसीहत

वित्तमंत्री की आयकर विभाग को नसीहत -
वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को आयकर विभाग को नसीहत देते हुए कहा कि उसे कर वसूलते समय करदाताओं से दोस्ताना एवं शिष्ट व्यवहार करना चाहिए।

चिदंबरम ने यहां आयकर विभाग की 38 करोड़ लागत वाली नई बहुमंजिली इमारत का उद्‍घाटन करते हुए कहा कि करदाताओं की सरलता के लिए विभाग ने कई कदम उठाए हैं जिससे कर संग्रह बढ़ा है।

चिंदबरम और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी ने 2002 के 4800 करोड़ रुपए के मुकाबले पिछले वित्त वर्ष के दौरान 10186 करोड़ रुपए क े कर संग्रह पर बधाई दी।

इस अवसर पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष बीएम सिंह ने कहा कि विभाग ने देश के कई अन्य शहरों में इसी तरह की इमारतों के निर्माण और चरणबद्ध तरीके से पूरी कर संग्रह प्रणाली के कंप्यूटरीकरण का प्रस्ताव दिया है।