शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 13 मार्च 2013 (15:46 IST)

विकास दर 6.1 से 6.7 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान

विकास दर 6.1 से 6.7 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान -
FILE
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को उम्मीद जताई कि 2013-14 के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर 6.1 से 6.7 प्रतिशत के बीच रहेगी।

संसदीय कार्य एवं योजना राज्यमंत्री राजीव शुक्ल ने लोकसभा को बताया कि 2012-13 के आर्थिक सर्वेक्षण में अनुमान किया गया है कि 2013-14 में जीडीपी की विकास दर 6.1 से 6.7 प्रतिशत के बीच रहेगी।

उन्होंने शाहनवाज हुसैन और संजय सिंह के सवालों के लिखित जवाब में बताया कि जीडीपी विकास दर में कमी के समाधान के लिए निवेश संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति के गठन सहित कई कदम उठाए गए हैं ताकि बड़ी निवेश की परियोजनाओं के काम में तेजी लाई जा सके, वित्तीय तथा बैंकिंग क्षेत्र को मजबूत बनाया जा सके और मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दी जा सके। (भाषा)