बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

वाहनों की बिक्री टॉप से सेकंड गियर में

वाहनों की बिक्री टॉप से सेकंड गियर में -
मानसून की दस्तक के साथ ही यूरोपीय संकट से उपजी आशंकाओं और बैंकिंग तंत्र में नकदी की तंगी के बीच फर्रांटे भर रही वाहनों की बिक्री की रफ्तार थोड़ी हल्की पड़ गई। मई, 2010 में बिक्री के नए रिकार्ड बने थे।

जून, 2010 में मारुति सुजुकी की बिक्री 17.28 प्रतिशत बढ़कर 88,091 कारों की रही, जबकि मई में कंपनी ने बिक्री में 28 प्रतिशत की बढ़त के साथ किसी एक महीने में एक लाख से अधिक कारें बेचने का कीर्तिमान बनाया था।

उधर, हुंदै मोटर इंडिया की कुल बिक्री 2.14 प्रतिशत घटकर 46,254 कारों का रहा, जबकि कंपनी ने मई में बिक्री में 7.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए कुल 46,808 कारें बेची थीं।

इस साल जून में कंपनी का निर्यात 22.11 प्रतिशत घटकर 18,888 कारों का रहा। कंपनी ने बीते साल की इसी अवधि में 24,250 कारों का निर्यात किया था।

हालाँकि जून में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 49.05 प्रतिशत बढ़कर 67,730 वाहनों की रही, जबकि बीते साल की इसी अवधि में कंपनी ने 45,440 वाहनों की बिक्री की थी।

वहीं महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की कुल बिक्री 19.84 प्रतिशत बढ़कर 27,562 वाहनों की रही, जबकि मई में कंपनी की बिक्री पिछले साल के मई की बिक्री के मुकाबले 69 प्रतिशत बढ़कर 28,488 वाहनों का रहा था।

फोर्ड इंडिया ने कारों की बिक्री में 267 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त दर्ज करते हुए जून में 7,269 कारें बेची। कंपनी ने मई में बिक्री में 272 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए कुल 8,080 कारें बेची थीं।

दोपहिया वाहन बाजार में हीरो होंडा की बिक्री जून में 16.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,26,454 वाहनों की रही, जबकि मई, 2010 में 4,35,933 वाहनों की रिकार्ड बिक्री की थी।

वहीं टीवीएस मोटर कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री जून में 35.72 प्रतिशत बढ़कर 1,56,685 वाहनों की रही। इस दौरान टीवीएस के मोटरसाइकिलों की बिक्री 44.31 प्रतिशत बढ़कर 66,452 वाहनों की रही।

दूसरी ओर इंडिया यामाहा की बिक्री जून में 32 प्रतिशत बढ़कर 28,155 वाहनों की रही। घरेलू बाजार में कंपनी ने 21,157 वाहन बेचे, जबकि उसका निर्यात 6,998 वाहनों का रहा। (भाषा)