गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 11 अप्रैल 2014 (22:52 IST)

रिलायंस एशिया की टॉप 100 कंपनियों में

रिलायंस एशिया की टॉप 100 कंपनियों में -
FILE
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित तीन भारतीय कंपनियों ने 100 सबसे प्रभावशाली एशियाई कंपनियों की फेहरिस्त में जगह बनाई है। यह सूची रोलैंड बर्गर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स ने तैयार की है।

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज सूची में 77वें पायदान पर है, जबकि टाटा मोटर्स 79वें व भारतीय स्टेट बैंक 80वें पायदान पर है। सूची में पहले पायदान पर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स है, जबकि दूसरे पायदान पर हुंदै, तीसरे पर टोयोटा, चौथे पर हिताची और पांचवे पायदान पर सोनी है।

यह रैंकिंग कारोबार, विकास, नवप्रवर्तन, अनुसंधान, ब्रांड मूल्य, वैश्विक पहुंच व सामाजिक जिम्मेदारी सहित विभिन्न संकेतकों के आधार पर तैयार की गई है। चीन की 28 कंपनियों ने इस सूची में जगह बनाई है जिसमें पेट्रोचाइना, सिनोपेक, चाइना मोबाइल और बैंक ऑफ चाइना शीर्ष 10 में शामिल हैं। (भाषा)