गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

म्युचुअल फंड निवेशकों का भरोसा नहीं लौटा

म्युचुअल फंड निवेशकों का भरोसा नहीं लौटा -
शेयरों बाजार में बीते माह में सुधार होने के बावजूद म्युचुअल फंड के निवेशकों का भरोसा नहीं लौटा और इसमें पूंजी प्रवाह 2 वर्ष के न्यूनतम स्तर पर गिर गया।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड ऑफ इंडिया के ताजा आँकड़ों में कहा गया है कि निवेशकों ने वर्ष 2008 के पहले छह माह में केवल 27.62 अरब रूपए का निवेश किया है। वर्ष 2006 के बाद से सबसे कम है और पिछले वर्ष के मुकाबले इसमें 40 प्रतिशत की गिरावट आई है।

जुलाई माह में बॉम्‍बे शेयर बाजार का सूचकांक 6.6 प्रतिशत बढ़ा, जबकि इससे पिछले 2 माह में यह 20 प्रतिशत तक गिर गया था।

घरेलू स्तर पर मुद्रास्फीति, उँची ब्याज दरें और वैश्विक स्तर का वित्तीय संकट और शेयर बाजार से विदेशी पूंजी का तेजी से जाना आदि ऐसी घटनाएँ हैं जिन्होंने निवेशकों को फंडों से दूर किया है।

म्युचुअल फंड के कारोबार से जुडे जानकारों का कहना है कि निवेशक सतर्क हो गए हैं। वित्तीय वर्ष 2008-09 की पहले चार माह के दौरान शेयर बाजार में 161.47 अरब रूपए जुटाए गए, जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले 50 प्रतिशत कम है। आँकड़ों के अनुसार नए फंडों में प्रवाह 80 प्रतिशत घटकर 18.45 अरब रूपए रह गया है।

जानकारों का कहना है कि फंडों नया प्रवाह खासा स्थान रखता है, लेकिन इस बार यह जबरदस्त तरीके से गिरा है। बाजार की नकारात्मक खबरें निवेशकों म्युचुअल फंडों से दूर रखे हुए हैं।