शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 1 फ़रवरी 2011 (17:30 IST)

मारुति की बिक्री 14.73 फीसदी उँची

मारुति की बिक्री 14.73 फीसदी उँची -
बाजार भागीदारी के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी,11 में कुल 109743 कारें बेचीं जो पिछले साल इसी माह की बिक्री से 14.73 फीसदी अधिक है। जनवरी,10 में मारुति की बिक्री 95649 कारें बेची थीं।

जनवरी 2011 के दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 100422 कारें बेचीं, जो पिछले वित्तवर्ष के इसी माह से 23.84 फीसदी अधिक है। पिछले वित्तवर्ष के जनवरी माह में कंपनी की घरेलू बिक्री 81087 थी।

समीक्षाधीन माह में कंपनी का निर्यात 35.99 फीसदी की गिरावट के साथ 9321 कारों तक रह गया। पिछले साल जनवरी में इसका निर्यात 14562 कारों का था।

इस दौरान कंपनी की मारुति 800 की बिक्री भी 24.77 फीसदी की गिरावट के साथ 1876 कार रह गई, जो पिछले साल के इसी माह में 2494 कार थी।

इसी तरह ए2 खंड (आल्टो, वैगन-आर, एस्टिलो, स्विफ्ट, ए-स्टार और रिट्ज) की बिक्री में 23.81 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 72479 कार पर पहुँच गई, जो पिछले साल के इसी माह में 58540 कार थी।

कंपनी की ए3 खंड (एसएक्स4, डिजायर) की बिक्री में भी 32.6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह पिछले साल की इसी माह की तुलना में 8995 से बढ़कर 11930 कार पर पहुँच गई।

चालू वित्तवर्ष के पहले दस माह में ही कंपनी ने दस लाख कारों की बिक्री का अपना एक नया रिकॉर्ड बनाया। इन दस माह में कंपनी की बिक्री 25.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 1037408 कार की रही जबकि पिछले साल के इसी माह में कंपनी की बिक्री 826592 इकाइयों की थी। (भाषा)