शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014 (22:33 IST)

माइक्रोसॉफ्ट ने खरीदा नोकिया का हैंडसेट कारोबार

माइक्रोसॉफ्ट ने खरीदा नोकिया का हैंडसेट कारोबार -
FILE
नई दिल्ली। अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया के मोबाइल हैंडसेट कारोबार को खरीदने का सौदा आज पूरा कर लिया। इस 7.2 अरब डॉलर के सौदे में नोकिया का चेन्नई कारखाना शामिल नहीं है और कर मुद्दों के चलते इस कारखाने को सौदे से अलग रखा गया है।

नोकिया अपने चेन्नई कारखाने का परिचालन माइक्रोसॉफ्ट के साथ सेवा अनुबंध के तहत करेगी। इस कारखाने से उत्पादन 2006 में शुरू हुआ था और यहां लगभग 8000 कर्मचारी हैं। यह नोकिया के सबसे बड़े कारखानों में से एक है। नोकिया कुल मिलाकर 25000 कर्मचारी माइक्रोसॉफ्ट में स्थानांतरित कर रही है।

नोकिया अपने चेन्नई कारखाने के कर्मचारियों के लिए समर्थन कार्य्रकम चलाएगी जिसमें उन्हें दूसरी जगह अवसर तलाशने में मदद शामिल है। विश्लेषकों का मानना है कि नोकिया के हैंडसेट कारोबार के अधिग्रहण से माइक्रोसॉफ्ट हैंडसेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी बन जाएगी।

अनुसंधान फर्म आईडीसी के अनुसार नोकिया ने पिछले साल 25 करोड़ से अधिक हैंडसेट बेचे और यह सैमसंग की ब्रिकी (44.67 करोड़) के बाद दूसरे नंबर पर है। (भाषा)