शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

भारतीय शेयर बाजारों ने दिखाया दम

भारतीय शेयर बाजारों ने दिखाया दम -
पिछले साल की भारी गिरावट के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों ने दम दिखाया है और पाँच साल की समयावधि में वे दुनियाभर में सबसे अच्छे प्रदर्शक रहे हैं। उन्होंने निवेशकों को 65 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया।

संसद में पेश बजट पूर्व समीक्षा में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि दिसंबर 2008 को समाप्त 5 साल में सेंसेक्स ने 65.2 प्रतिशत का सकारात्मक रिटर्न दिया। जबकि इस दौरान जापान, मलेशिया एवं ताईवान जैसे अनेक देशों के शेयर बाजारों ने नकारात्मक रिटर्न दिया।

पाँच साल की अवधि में सबसे बेहतर रिटर्न के लिहाज से दूसरे नंबर पर चीन, तीसरे नंबर पर इंडोनेशिया तथा चौथे नंबर पर दक्षिण कोरिया है। चीन के शेयर बाजारों ने आलोच्य अवधि में निवेशकों को 43.7 प्रतिशत रिटर्न दिया।

समीक्षा में कहा गया है कि 2003 बंद स्तर के बाद से पहली बार भारतीय शेयर बाजार ने सबसे बेहतर रिटर्न दिया है। इससे पहले 2007 के अंत में यह रिटर्न 247.4 प्रतिशत था, लेकिन इंडोनेशिया के 296.8 के बाद दूसरे नंबर पर।