शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. बजट में सस्ता-महँगा?
Written By भाषा

बजट में सस्ता-महँगा?

Budget 09-10 | बजट में सस्ता-महँगा?
आम बजट पेश होने के बाद चुनिन्दा जीवन रक्षक दवाइयाँ, एलसीडी टीवी, मोबाइल फोन, ब्रांडेड ज्वैलरी, खेल के सामान एवं चमड़े से बने उत्पाद, पैकेज्ड सॉफ्टवेयर और फुटवियर आदि के दाम घट जाएँगे। वहीं दूसरी ओर, सोने एवं चाँदी की छड़ें, सेट टॉप बॉक्स और कास्मेटिक सर्जरी महँगी हो जाएगी।

वर्ष 2009-10 के लिए आम बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने जीवन रक्षक दवाओं पर सीमा शुल्क 10 फीसद से घटाकर 5 फीसद करने का प्रस्ताव रखा। साथ ही एलसीडी टीवी पर भी सीमा शुल्क घटाकर 5 फीसद किया गया है। मुखर्जी ने हालाँकि सेट टॉप बॉक्स पर 5 फीसद सीमा शुल्क लगा दिया है।

उन्होंने पर्यावरण अनुकूल जैव ईंधन एवं जनरेटरों जैसे उत्पादों पर कर रियायतों की भी घोषणा की और बायो डीजल पर सीमा शुल्क 7.5 फीसद से घटाकर 2.5 फीसद, जबकि जनरेटरों पर सीमा शुल्क 7.5 फीसद से घटाकर 5 फीसद कर दिया गया है।

महिलाओं को खुश करने के लिए ब्रांडेड ज्वैलरी पर उत्पाद शुल्क खत्म कर दिया गया। अभी तक इन पर 2 फीसद उत्पाद शुल्क लग रहा था। हालाँकि सोने की छड़ों, गिन्नियों और चाँदी पर सीमा शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया।