शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

फेसबुक आईपीओ के लिए मुआवजे की पेशकश

फेसबुक आईपीओ के लिए मुआवजे की पेशकश -
FILE
नास्डैक ओएमएक्स समूह फेसबुक के 18 मई को खुले आईपीओ के दौरान हुई तकनीकी गड़बड़ी से परेशान ग्राहकों को मुआवजे के तौर पर चार करोड़ डॉलर की राशि की पेशकश करेगा।

नास्डैक ने पिछली रात एक बयान में कहा कि उपभोक्ता केंद्रित नीतियों को ध्यान में रखते हुए नास्डैक ओएमएक्स समूह के निदेशक मंडल ने स्वैच्छिक तौर पर करीब चार करोड़ डॉलर की राशि के भुगतान की मंजूरी दी है।

इस प्रस्ताव के तहत करीब 1.37 करोड़ डॉलर की नकद राशि सदस्य कंपनियों को दी जाएगी और शेष राशि कारोबारी लागत कम करने के लिए सदस्यों को दी जाएगी। इस प्रस्ताव पर एसईसी की समीक्षा होनी बाकी है।

नास्डैक की चार करोड़ डॉलर की पेशकश थोक बिक्री कारोबार करने वाली कंपनियों की ओर से की गई 10 करोड़ डॉलर की मांग से बहुत कम है।

इधर नास्डैक के मुख्य कार्यकारी राबर्ट ग्रीफेल्ड ने वॉल स्ट्रीट जर्नल से कहा कि पिछले महीने जो तकनीकी दिक्कत हुई, उससे फेसबुक के आईपीओ में परेशानी पेश आई उसके लिए वह और एक्सचेंज के अन्य अधिकारी उद्योग से माफी मांगते हैं। (भाषा)