गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पैनासोनिक करेगी 15000 को बाहर

पैनासोनिक करेगी 15000 को बाहर -
जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासोनिक लागत कम करने के उपायों के तहत 15000 कर्मचारियों की छँटनी करेगी। कंपनी को 31 दिसंबर 2008 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में 63.12 अरब येन (70 करोड़ डॉलर) का जबरदस्त घाटा हुआ है।

उसका कहना है कि जापानी मुद्रा येन में तेजी, बिक्री में गिरावट और कीमत प्रतिस्पर्धा की वजह से पैनासोनिक को तीसरी तिमाही में जबरदस्त घाटा उठाना पड़ा है। इससे पूर्व वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 115.18 अरब येन का मुनाफा हुआ था।

ब्रिटेन के दैनिक अखबार दि टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पैनासोनिक अपने कर्मचारियों की संख्या में 15000 तक या करीब पाँच फीसदी की कटौती करेगी। विश्वभर में पैनासोनिक में करीब 300000 कर्मचारी हैं।