मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. पेप्सीको भारत में लगाएगी 1000 करोड़
Written By भाषा

पेप्सीको भारत में लगाएगी 1000 करोड़

Pepsico will investment 1000 krore in india | पेप्सीको भारत में लगाएगी 1000 करोड़
पेप्सीको इंडिया ने इस साल भारत में 1000 करोड़ रुपए के भारी भरकम निवेश की घोषणा की है। इसके तहत वह विनिर्माण क्षमता और आपूर्ति नेटवर्क का विस्तार करेगी।

कंपनी का भारत में अब तक का यह सबसे बड़ा निवेश होगा। पेप्सीको ने भारत में 1989 में परिचालन शुरू किया और 1000 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश में से वह 765 करोड़ रुपए आंतरिक संसाधनों से खर्च करेगी। शेष राशि बाटलिंग कारोबार के सहयोगी देंगे।

पेप्सीको इंडिया के अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने सोमवार को बताया कि बेवरेज खंड में अच्छे विकास को ध्यान में रखते हुए हमने अपने पूर्व की निवेश योजनाओं में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। हम पिछले साल की तुलना में अपने निवेश को दोगुना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कंपनी द्वारा भारत में बेवरेज खंड में किया जाना वाला यह सबसे बड़ा निवेश होगा। कंपनी का बेवरेज कारोबार पिछली नौ तिमाहियों से लगातार बढ़ रहा है। इसकी वृद्धि इस साल लगभग 30 प्रतिशत रहेगी।

उन्होंने कहा कि नए निवेश का इस्तेमाल विनिर्माण क्षमता, बाजार, बुनियादी ढाँचा आपूर्ति, नेटवर्क, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि तथा अनुसंधान एवं विकास में किया जाएगा। आने वाले तीन साल में कंपनी अन्य स्थानों पर अपनी विनिर्माण क्षमता बढ़ाएगी, जिसमें नए कारखाने लगाना शामिल है।