मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पंजाब में ‘एम.पैसा’ सुविधा शुरू

पंजाब में ‘एम.पैसा’ सुविधा शुरू -
FILE
चंडीगढ़। दूरसंचार सेवा कंपनी वोडाफोन इंडिया ने देशभर में अपनी पैठ बढ़ाने की रणनीति के तहत आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर पंजाब में अपने मोबाइल से धन हस्तांतरण सुविधा ‘एम. पैसा’ शुरू करने की बुधवार को घोषणा की।

कंपनी की योजना शिक्षा केंद्रों, प्रतिष्ठित औद्योगिक संकुलों व चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, बठिंडा, पठानकोट एवं अमृतसर में रक्षा कर्मियों के बीच इस सेवा को लोकप्रिय बनाने की है।

वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख (पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर) असित शेखर ने कहा कि यह सेवा विभिन्न कालेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद होगी। इसके अलावा, यह बिहार से आकर विभिन्न उद्योगों में काम कर रहे लोगों के लिए भी फायदेमंद होगी क्योंकि इसके जरिए वे अपने परिजनों को पैसा भेज सकेंगे।’ (भाषा)