शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. नंबर पोर्टेबिलिटी शुल्क 300 से कम होगा
Written By भाषा

नंबर पोर्टेबिलिटी शुल्क 300 से कम होगा

Number portability charges likely to be below Rs 300 | नंबर पोर्टेबिलिटी शुल्क 300 से कम होगा
मोबाइल के ग्राहकों को ऑपरेटर बदलने पर पुराना नंबर ही रखने के लिए शुल्क के रूप में 300 रुपए से कम ही चुकाने होंगे। नंबर पोर्टेबिलिटी सेवा के 20 सितंबर से शुरू होने की संभावना है और इसका शुल्क 300 रुपए से कम रखे जाने के संकेत मिले हैं।

नंबर पोर्टेबिलिटी मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि उपभोक्ताओं को अपना नंबर बरकरार रखने के लिए एक बार शुल्क चुकाना होगा। हालाँकि अभी शुल्क की दरें तय नहीं हुई हैं। डॉट और ट्राई इस पर काम कर रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि ऐसा लगता है कि नंबर पोर्टेबिलिटी का शुल्क 300 रुपए से ज्यादा नहीं होगा। हो सकता है कि यह 200 रुपए से भी कम हो।

दरअसल सरकार चाहती है कि नंबर पोर्टेबिलिटी का शुल्क इतना हो कि उपभोक्ता यदि अपना ऑपरेटर बदलना चाहें तो वे ऐसा कर सकें। इसके साथ ही मोबाइल कंपनियों के लिए भी शुल्क कारोबारी दृष्टि से ठीक हो।

देश में इस समय मोबाइल ग्राहकों की संख्या 40 करोड़ है। शुल्क की राशि इस आधार पर तय होगी कि इनमें से कितने मोबाइलधारक अपने मोबाइल ऑपरेटर को बदलना चाहते हैं।