शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2009 (15:03 IST)

डेल कंपनी करेगी नौकरियों में कटौती

डेल कंपनी करेगी नौकरियों में कटौती -
कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख आईटी कंपनी डेल के जनवरी 09 की तिमाही के शुद्ध लाभ में 48 फीसदी की गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद कंपनी ने एशिया क्षेत्र की नौकरियों में कटौती करके 4 अरब डॉलर की बचत की घोषणा की है।

इकत्तीस जनवरी 09 को समाप्त तिमाही में इस अमेरिकी कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 35.10 करोड़ डॉलर हो गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 67.9 लाख डॉलर था।
कंपनी के लघु एवं मध्यम कंपनी विभाग के अध्यक्ष स्टीव फेलाइंस ने दक्षिणी एशिया में नौकरियों की संभावना के बारे में कहा कि उस क्षेत्र में नौकरियों में कटौती थोड़ी-बहुत रहेगी।

बेंगलुरु में नौकरी कटौती के बारे में पूछने पर स्टीव ने कहा कि यहाँ सर्वाधिक कर्मचारी हैं और मैं किसी एक स्थान के बारे में निश्चित तौर पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूँ। इकत्तीस जनवरी को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आय 16 प्रतिशत घटकर 13.42 अरब डॉलर रही जो पिछले साल की इसी तिमाही में 15.98 अरब डॉलर थी।