गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 7 नवंबर 2013 (19:27 IST)

टेरिफ प्लान बदलना अनुचित व्यापार

टेरिफ प्लान बदलना अनुचित व्यापार -
FILE
नई दिल्ली। एक उपभोक्ता अदालत ने कहा है कि यदि एक दूरसंचार कंपनी मनमाने ढंग से टेरिफ प्लान बदलती है तो यह अनुचित व्यापार व्यवहार है। इस मामले में उपभोक्ता ने फोन कनेक्शन लेते समय जो प्लान लिया था, कंपनी ने उसे बाद में बदल दिया। इस पर उपभोक्ता अदालत ने कंपनी को ग्राहक को पुराना प्लान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

नई दिल्ली जिला उपभोक्ता विवाद निपटान मंच ने पाया कि वोडाफोन मोबाइल सर्विसेज लिमिटेड ने फायदा उठाने के लिए मनमाने ढंग से प्लान बदल दिया। उपभोक्ता अदालत ने कंपनी को 2,000 रुपए मुआवजा और मुकदमा खर्च याचिकाकर्ता को भुगतान करने का निर्देश दिया।

उपभोक्ता अदालत ने कहा कि ग्राहकों के साथ झूठे वादे किए गए जिसके आधार पर यह अनुचित व्यापार व्यवहार का मामला बनता है। प्रतिवादी (वोडाफोन) सेवा में कमी का दोषी पाया गया है, क्योंकि उसने प्लान के मुताबिक शुल्क लेने का वादा पूरा नहीं किया और फायदा लेने के लिए मनमाने ढंग से प्लान बदल दिया।

सीके चतुर्वेदी की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि प्रतिवादी को पुराना प्लान बहाल करने और वसूली गई अतिरिक्त राशि भावी बिल में समायोजित करने का निर्देश दिया जाता है।

यह फैसला दिल्ली स्थित फर्म एस्टेक मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड की उस याचिका पर आया है जिसमें फर्म ने आरोप लगाया था कि वोडाफोन उससे मोबाइल-एसटीडी कॉल्स के लिए उन दरों से अधिक शुल्क ले रही है जिन दरों पर प्लान लिया गया था। फर्म ने कॉर्पोरेट प्लान पैकेज के तहत वोडाफोन से कई नंबर खरीदे थे। (भाषा)