गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

च‍िदंबरम ने संसद में पेश किया बजट, खास बातें

च‍िदंबरम ने संसद में पेश किया बजट, खास बातें -
FILE
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम गुरुवार को संसद में अपना आठवां आम बजट पेश किया। बजट से जुड़ी खास बातों कर एक नजर....

* टैक्स स्लैंब में कोई बदलाव नहीं।
* पांच लाख तक आय वालों को 2 हजार तक की छूट
* पांच लाख से ज्यादा आय वालों को नहीं मिलेगी छूट
* एक करोड़ से ज्यादा आय वालों को 10 फीसदी सरचार्ज
* पहला सरकारी महिला बैंक बनाने का प्रस्ताव
* अक्टूबर में खुलेगा पहला महिला सरकारी बैंक
* 2014 तक देश का पहला सरकारी बैंक।
* सभी सरकारी बैंक ऑनलाइन होंगे
* सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के लिए 14000 करोड़ रुपए अतिरिक्त राशि का प्रस्ताव

* 25 लाख तक का होम लोन, एक लाख तक टैक्स में अतिरिक्त छूट। पहले 10 लाख तक के लोन पर यह फायदा था। अब कुल छूट ढाई लाख की।
* 100 करोड़ से ज्यादा निवेश पर 15 प्रतिशत की छूट
* राष्ट्रीय पशु मिशन शुरू करने का प्रस्ताव
* 12 लाख तक आय वाले निवेश कर सकेंगे।
* राजीव गांधी इक्विटी फंड स्कीम में सुधार
* घरेलू बचत में छह प्रतिशत की कमी आई है।
* निवेश पर कैबिनेट कमेटी ने लिए कई अहम फैसले।
* राजीव गांधी इक्विटी बजट स्कीम को उदारीकृत किया जाएगा दिल्ली, मुंबई
* औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना ने तेजी से प्रगति की
* तेल और गैस दोहन नीति की समीक्षा होगी
* सिडबी की वित्त क्षमता को बढ़कर 10000 रुपए करोड़ प्रतिवर्ष किया गया

* निवेश पर कैबिनेट कमेटी ने लिए कई अहम फैसले।
* पहले घर के लिए 25 लाख तक के होम लोन पर एक लाख रुपए टैक्स में अतिरिक्त छूट। पहले 10 लाख तक के लोन पर यह फायदा था।
* राजीव गांधी इक्विटी फंड स्कीम में सुधार
* 12 लाख तक आय वाले निवेश कर सकेंगे।
* इक्विटी स्कीम का दायरा 3 साल तक बढ़ा।
* घरेलू बचत में छह प्रतिशत की कमी आई है।
* आईआईफसीएल और एडीबी इंफ्रा कंपनियों को मदद देंगे
* इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए होंगे बॉन्डस
* संस्थान जारी कर सकते हैं 50000 करोड़ के ट्रेक्स फ्री बॉन्ड्स
* टैक्स फ्री बॉन्ड्स को बढ़ावा।