बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

चीन व्यापार असंतुलन को लेकर ‘सतर्क’

चीन व्यापार असंतुलन को लेकर ‘सतर्क’ -
आपसी व्यापार में असंतुलन को लेकर भारत की चिंताओं के बीच चीन के प्रधानमंत्री वेन चियापाओ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आश्वस्त किया कि इस मुद्दे को हल कर लिया जाएगा।

चियापाओ ने कहा कि दोनों देशों को इस साल 60 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य हासिल हो जाने का विश्वास है और व्यापार असंतुलन के मुद्दे को हल कर लिया जाएगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने बताया कि मनमोहन सिंह के साथ बैठक के दौरान चियापाओ ने सिंह को बताया कि चीन व्यापार असंतुलन को लेकर ‘सतर्क’ है और माना कि इसके संबंध में ‘कुछ करने’ की जरूरत है।

मेनन ने कहा कि चियापाओ ने उन कदमों के बारे में बताया जिसे चीन की सरकार ने इस मुद्दे को हल करने के लिए उठाया है।

उन्होंने कहा कि व्यापार असंतुलन में कुछ कमी आई है, लेकिन यह अब भी बना हुआ है और हम इस मुद्दे पर काम करना जारी रखेंगे।

भारत ने कुछ महीने पहले संयुक्त आर्थिक समूह की बैठक के दौरान इस मुद्दे को उठाया था जिसमें फार्मा कंपनियों जैसी कंपनियों की सेवाओं और उत्पादों की चीनी बाजार में पर्याप्त पहुँच की कमी की बात रखी गई थी।

चीन के साथ इस वर्ष नौ माह में 45 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार में व्यापार संतुलन 15 अरब डॉलर से भारत के प्रतिकूल है। (भाषा)