गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. कार बाजार पर महंगाई की मार
Written By भाषा

कार बाजार पर महंगाई की मार

Maruti Suzuki India | कार बाजार पर महंगाई की मार
FILE
बैंकों का महंगा होता कर्ज, और पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम का असर वाहन कंपनियों की बिक्री पर दिखना शुरू हो गया है, जून में कारों के मुकाबले दोपहिया वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ी। इस दौरान कई बड़ी कार कंपनियों की बिक्री में तो गिरावट दर्ज की गई।

देश की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की जून महीने में कुल बिक्री 8.8 प्रतिशत घटकर 80,298 कारों पर आ गई, जबकि बीते साल जून में कंपनी ने 88,091 कारें बेची थीं।

वहीं दूसरी ओर, दोपहिया वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी हीरो होंडा की बिक्री जून, 2011 में 20 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 5,12,244 वाहनों की रही। कंपनी ने बीते साल जून में 4,26,454 दोपहिया बेचे थे।

टीवीएस के दोपहिया वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 1,78,633 वाहनों की रही। बीते साल जून में कंपनी ने 1,56,685 वाहनों की बिक्री की थी। आलोच्य माह में दोपहिया वाहन बनाने वाली इंडिया यामाहा मोटर की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 36,595 वाहनों की रही।

कार बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 13.6 प्रतिशत बढ़कर 52,531 कारों की रही। कंपनी ने जून, 2010 में 46,253 कारें बेची थीं।

इस दौरान घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स की कारों की कुल बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 21,993 कारों की रही, जबकि बीते साल जून में घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स ने कुल 27,811 कारें बेची थीं। समीक्षाधीन माह में टाटा नैनो की बिक्री 29 प्रतिशत घटकर 5,451 कारों की रही।

सूत्रों के अनुसार रिजर्व बैंक की नीतिगत दरों में लगातार वृद्धि से बैंकों का कर्ज भी लगातार महंगा होता चला गया है। उधर, अंतररराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार उच्चस्तर पर रहने से पेट्रोल, डीजल के दाम भी बढ़े हैं। तेल कंपनियों ने मई में पेट्रोल के दाम में पांच रुपए लीटर की एकमुश्त वृद्धि की थी। इसी महीने डीजल के दाम तीन रुपए लीटर बढ़ाए गए हैं। इस स्थिति में लोगों का ध्यान बाइक की तरफ है।

जून, 2011 में जहां फोर्ड की बिक्री 8.44 प्रतिशत बढ़कर 9145 कारों की रही, वहीं होंडा सिएल कार्स ने बिक्री में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। इस दौरान कंपनी ने 3,455 कारें बेची।

हालांकि, कुछ कार कंपनियों ने बाजार रुख के उलट बिक्री में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की। इनमें टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री 95 प्रतिशत बढ़कर 12034 इकाइयों की रही। वहीं, फाक्सवैगन ने बिक्री में 166 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 5,397 कारें बेची।

इस दौरान चार पहिया वाहन बनाने वाली महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 35,584 वाहनों की रही। वहीं जून, 2011 में स्कोडा की कारों की बिक्री 69 प्रतिशत बढ़कर 2611 इकाइयों की रही। दोपहिया बाजार में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 11748 वाहनों की रही। (भाषा)