मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

कमजोर वैश्विक रुख से सोने में मामूली गिरावट

कमजोर वैश्विक रुख से सोने में मामूली गिरावट -
कमजोर होते वैश्विक रुख के बीच व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमतें बुधवार को 11 रुपए या 0.06 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ 18419 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।

एमसीएक्स में सोने के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 11 रुपए या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18419 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 2523 लाट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार सोने के अगस्त महीने वाले अनुबंध की कीमत नौ रुपए या 0.05 प्रतिशत की हानि के साथ 18335 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 20736 लाट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कमजोर होते वैश्विक रुख के अनुरूप सटोरियों की ताजा बिकवाली से यहाँ वायदा कारोबार में सोने में गिरावट दर्ज हुईइस बीच एशियाई कारोबार में सोने का भाव चार डॉलर की गिरावट के साथ 1190.10 डॉलर प्रति औंस रह गया। (भाषा)