मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. एनवाईएसई ने सत्यम को आगाह किया
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क (भाषा) , बुधवार, 21 अक्टूबर 2009 (22:52 IST)

एनवाईएसई ने सत्यम को आगाह किया

Mahindra Satyam | एनवाईएसई ने सत्यम को आगाह किया
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने सत्यम कंप्यूटर (अब महिंद्रा सत्यम) को वित्तीय रिपोर्ट देरी से देने के लिए आगाह किया है। कंपनी से कहा गया है कि एक्सचेंज उसके खिलाफ सूचीबद्धता समाप्त करने की कार्रवाई शुरू कर सकता है।

महिंद्रा सत्यम ने अमेरिकी प्रतिभूति एवं एक्सचेंज आयोग को यह जानकारी दी है। इसके अनुसार एक्सचेंज (एनवाईएसई) रेग्यूलेशन कंपनी की देर से जानकारी देने तथा सार्वजनिक पर शुरू में छह माह की अवधि तक निगाह रखेगा। कंपनी ने कहा है कि एनवाईएसई रेग्यूलेशन तय अवधि में आवश्यक होने पर किसी भी समय कंपनी के खिलाफ सूचीबद्धता समाप्त करने की कार्रवाई शुरू कर सकता है।

अमेरिकी नियामक ने कहा है कि 22 अक्टूबर से कंपनी को देरी से सूचना देने वालों की सूची में डाल दिया जाएगा। इस बीच भारत के कंपनी कानून बोर्ड ने महिंद्रा सत्यम को जानकारी देने के लिए 30 जून 2010 तक का समय दे दिया है।