शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

उड़ान पर स्पष्ट दिशानिर्देश चाहते हैं पायलट

उड़ान पर स्पष्ट दिशानिर्देश चाहते हैं पायलट -
एअर इंडिया के पायलटों ने धमकी दी है कि अगर अफगानिस्तान के लिए उड़ान भरने के संबंध में स्पष्ट दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए तो वह काबुल के लिए सेवा नहीं दे पाएँगे। उनका कहना है कि यह मामला चालक दल के सदस्यों और यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा है।

इंडियन कामर्शियल पायलट्स एसोसिएशन ने कहा है कि अगर पायलटों को उचित जवाब नहीं मिला तो वे अपने सदस्यों से यह कहने को बाध्य होंगे कि वे इन असुरक्षित हालात में विमान न उड़ाएँ।

आईसीपीए के महासचिव कैप्टन एस साबू ने एअर इंडिया के कार्यकारी निदेशक (ऑपरेशन) को एक पत्र में कहा कि काबुल में राजनीतिक स्थित बिगड़ती जा रही है और नाटो बलों ने क्षेत्र में एक बड़ा अभियान शुरू किया है।

नेशनल एविएशन कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड काबुल के लिए परिचालन करने वाली आईएटीए में पंजीकृत एकमात्र भारतीय विमान सेवा है। (भाषा)