शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2009 (15:55 IST)

इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में इजाफा

इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में इजाफा -
देश में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 3.8 फीसदी बढ़कर एक करोड़ 40 लाख 50 हजार हो गई। हालाँकि यह वृद्धि दर पिछली तिमाही की वृद्धि दर 5.3 प्रतिशत से काफी कम है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि मार्च के 46 फीसदी ब्राडबैंड के मुकाबले जून में इस सेवा का प्रतिशत बढ़कर 47 प्रतिशत हो गया और लगभग 86.66 प्रतिशत उपभोक्ता डिजीटल सब्सक्राइबर लाइन (डीएसएल) तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जीएसएम फुल मोबिलिटी सेवा में प्रति उपभोक्त औसत आमदनी मार्च में समाप्त तिमाही के 205 रुपए के मुकाबले जून में 10 फीसदी घटकर 185 रुपए रह गई।

सीडीएमए सेक्टर में भी यह आँकड़ा 7.2 फीसदी कम रहा और मार्च के 99 रुपए के मुकाबले जून में समाप्त तिमाही में यह घटकर 92 रुपए हो गया। हालाँकि डायललूप इंटरनेट सेवा में प्रति उपभोक्ता औसत आमदनी मार्च में समाप्त तिमाही के 236.47 रुपए की तुलना में 2.97 फीसदी बढ़कर जून में 243.50 रुपए हो गई।