शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क (भाषा) , रविवार, 8 मार्च 2009 (22:02 IST)

आईबीएम कर सकती है 4600 को बाहर

आईबीएम कर सकती है 4600 को बाहर -
आईबीएम द्वारा उत्तरी अमेरिका छिटपुट छँटनियों की संख्या 4600 तक हो सकती है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जनवरी तिमाही में आईबीएम ने अच्छा खासा मुनाफा कमाया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार बड़ी कंपनियाँ नियमित तौर पर छिटपुट छँटनी किया करती हैं, लेकिन छँटनी की श्रेणी में रखने के लिए काफी कम है और आईबीएम इनमें से एक कंपनी है।

रिपोर्ट में रौचक पहलू यह है कि जनवरी तिमाही में मजबूत मुनाफा अर्जित करने वाली कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी सैम्यूअल जे पालमिसानो ने कर्मचारियों को भेजे गए ई-मेल संदेश में कहा कि अन्य कंपनियाँ नौकरियों में कटौती कर रही हैं, लेकिन उनकी कंपनी ऐसा नहीं करेगी।

पालमिसानो ने कहा मुख्य तौर पर हम अपने कर्मचारियों पर निवेश करेंगे, वहीं एक दिन बाद न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा अमेरिका और कनाडा में आईबीएम की बिक्री एवं वितरण विभाग में कार्यरत 1400 से अधिक कर्मचारियों से अगले महीने उनकी नौकरी समाप्त होने की जानकारी दी गई। कर्मचारियों की और छँटनी हुई और आईबीएम ने कहा कि हाल के सप्ताह में उत्तरी अमेरिका में लगभग 4600 कर्मचारियों के रोजगार समाप्त हुए हैं।

अखबार ने आईबीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मानव संसाधन) जे. रंडल मैक्डोनाल्ड के हवाले से कहा कंपनी के लिए यह कुछ कर्मचारियों की छँटनी और किसी जगह रोजगार पर रखना नियमित बात है।

आईबीएम के अनुसार अमेरिका में प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उसके यहाँ सबसे ज्यादा कर्मचारी कार्यरत है। यहाँ कर्मचारियों की संख्या 1 लाख 15 हजार 000 है।