मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

अमेरिकी बजट में भारी घाटे का प्रस्ताव

अमेरिकी बजट में भारी घाटे का प्रस्ताव -
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस वर्ष बजट में 1.75 लाख करोड़ डॉलर के भारी घाटे का प्रस्ताव किया है।

ओबामा ने कुल 3.6 लाख करोड़ डॉलर के बजट में 1.75 लाख करोड़ डॉलर के घाटे का प्रस्ताव किया है, जो कुल बजट का 12.3 प्रतिशत है। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से यह सबसे बड़ा बजट घाटा है।

उन्होंने अपने पहले बजट प्रस्ताव में स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने का वादा किया है। उन्होंने अमेरिका में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए अगले दस वर्षों में 634 अरब डॉलर खर्च करने का प्रस्ताव किया है।