शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. अमेरिका में सीईओ का वेतन घटा
Written By भाषा

अमेरिका में सीईओ का वेतन घटा

US Companies decreased sallery of CEO | अमेरिका में सीईओ का वेतन घटा
अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्याधिकारियों (सीईओ) के औसत वेतन में 2008 के दौरान 6.8 प्रतिशत की कमी आई है।

वैश्विक मंदी के कारण अमेरिकी कंपनियों ने बीते साल कार्याधिकारियों के बोनस आदि में भारी कटौती की, जिसकी वजह से सीईओ के औसत वेतन में कमी आई है।

कार्यकारियों के वेतन पर निगाह रखने वाली फर्म इक्विलर ने कहा है कि पिछले साल कंपनियों के मुख्य कार्याधिकारियों के औसत नकद बोनस में 20.6 प्रतिशत की कमी आई है।

इक्विलर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीईओ के औसत वेतन में 2007 की तुलना में 2008 में 6.8 फीसदी की गिरावट आई है।

ये आँकड़े एसएंडपी 500 की 208 ऐसी कंपनियों के सीईओज के वेतन के आकलन पर आधारित हैं, जिनका वित्तीय साल जून 2008 से जनवरी 2009 के दौरान खत्म हुआ है।

इन कंपनियों के मुख्य कार्याधिकारी कम से कम दो वित्तीय वर्षों से इस पद पर हैं। एसएंडपी 500 के सीईओ का औसत सालाना वेतन 2008 में 8446935 डॉलर रहा, जबकि 2007 में उनका औसत वेतन 9061057 डॉलर था।