मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. अमेरिका में बेरोजगारी दर बढ़ी
Written By भाषा

अमेरिका में बेरोजगारी दर बढ़ी

Unemployment USA Recession | अमेरिका में बेरोजगारी दर बढ़ी
अमेरिका में बेरोजगारी की दर सितंबर में बढ़कर 9.8 प्रतिशत हो गई है, जो 26 साल में सर्वाधिक है।

बेरोजगारी में यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है, जबकि दुनिया की यह सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वैश्विक मंदी से निकलने के संकेत दे रही है। आलोच्य सप्ताह में 2,63,000 नौकरियाँ गईं।

अमेरिका में सितंबर की बेरोजगारी दर 1983 के बाद सर्वाधिक है। इस दौरान निर्माण, खुदरा कारोबार, विनिर्माण तथा सरकारी क्षेत्र में नौकरियाँ गईं।

श्रम सांख्यिकी ब्यूरो के आयुक्त केथ हाल ने संसदीय सुनवाई में कहा नौकरियाँ जाने का सिलसिला सितंबर में भी जारी रहा और बेरोजगारी दर बढ़कर 9.8 प्रतिशत हो गई। उन्होंने कहा कि श्रम बाजार में कमजोरी सितंबर में भी बनी रही। बेरोजगारी बढ़ रही है।