शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. अमेरिका अभी भी मंदी की गिरफ्त में
Written By भाषा

अमेरिका अभी भी मंदी की गिरफ्त में

US Economy  Recession | अमेरिका अभी भी मंदी की गिरफ्त में
अमेरिका में वित्तीय क्षेत्र के पेशेवरों का मानना है कि हाल के महीनों में अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत के बावजूद देश अभी भी मंदी से बाहर नहीं निकला है।

वित्तीय पेशेवरों के एसोसिएशन (एएफपी) की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय अधिकारियों का मानना है कि तीसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि के संकेत के बावजूद अमेरिकी अर्थव्यवस्था अभी मंदी की चपेट में है।

एएफपी के अनुसार अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए उनका संगठन अगले छह महीने में न तो नई नियुक्तियाँ करेगा और न ही कोई पूँजीगत व्यय करेगा।

सर्वे में 982 मुख्य वित्तीय अधिकारियों (सीएफओ) और 50 करोड़ डॉलर सालाना आय वाली कंपनियों को शामिल किया गया था।

इन पेशेवरों में 69 फीसद का मानना है कि मंदी 2010 में बनी रहेगी, जबकि 20 फीसद लोगों का मानना है कि इस साल के अंत तक मंदी समाप्त हो जाएगी। सर्वे में केवल 11 फीसद पेशेवरों ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था वित्तीय संकट से उबर चुकी है।