शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बेहरामपुर, पश्चिम बंगाल , सोमवार, 1 फ़रवरी 2010 (09:40 IST)

अतिरिक्त नकदी चिंता का विषय-एसबीआई

अतिरिक्त नकदी चिंता का विषय-एसबीआई -
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अध्यक्ष ओपी भट्ट ने कहा है कि बैंक में अतिरिक्त नकदी अगली दो तिमाहियों में चिंता का विषय रहेगी।

भट्ट ने यहाँ कहा अतिरिक्त नकदी आने वाली दो तिमाहियों में चिंता का विषय रहेगी और इससे मार्जिन पर दबाव आएगा। हालाँकि यह दबाव घट रहा है।

अतिरिक्त नकदी की समस्या उस समय पैदा होती है, जब बैंकों की ऋण निकासी, उनकी जमाओं की तुलना में कम हों। इससे उनकी आय (ऋणों से होने वाली) दबाव में आ जाती है और कुल मार्जिन प्रभावित होता है।

भट्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सीआरआर में बढ़ोतरी को अपेक्षा के अनुरूप बताया। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ ऋण उठाव बढ़ेगा। (भाषा)