शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 13 मार्च 2012 (17:00 IST)

अगले तीन माह में बढ़ेंगी नियुक्तियां-मैनपावर

अगले तीन माह में बढ़ेंगी नियुक्तियां-मैनपावर -
FILE
भारतीय कंपनियों ने एक अप्रैल से शुरु हो रही तिमाही में बड़े स्तर पर कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना तैयार की हैं। इस लिहाज से भारत रोजगार सृजन के मामले में सबसे अधिक आशावादी देश माना जा रहा है

मानवसंसाधन के बारे में परामर्श देने वाली प्रमुख फर्म मैनपावर ने अपने तिमाही रोजगार आउटलुक सर्वे में आज कहा कि अप्रैल-जून 2012 के दौरान देश में सभी क्षेत्रों में नियुक्तियों में तेजी आने की उम्मीद है। हालांकि, सेवा और वित्तीय क्षेत्रों में सबसे अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।

पूरे देश के 4,992 नियोक्ताओं पर किए गए इस सर्वे के मुताबिक देश का शुद्ध रोजगार आउटलुक 2012 की दूसरी तिमाही में 44 प्रतिशत बढ़ा जो कि पहली तिमाही के 41 प्रतिशत के मुकाबले अधिक है। रोजगार आउटलुक नियुक्ति धारणा के बारे में बताता है।

पिछले पांच साल के दौरान नियुक्ति धारणा और रोजगार सृजन के मामले में दुनियाभर में भारत सबसे आशावादी राष्ट्र रहा है। वर्ष 2011 की चौथी तिमाही में ही वह केवल ताइवान के बाद दूसरे स्थान पर रहा। (भाषा)