शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 5 जुलाई 2012 (00:14 IST)

93 करोड़ लोगों के पास मोबाइल

93 करोड़ लोगों के पास मोबाइल -
FILE
देश में मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्‍या मई माह में 83.5 लाख की बढ़ोतरी के साथ 92.93 करोड़ पर पहुंच गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 92.10 करोड़ थी।

देश में कुल फोन ग्राहकों की संख्या 96.09 करोड़ हो गई है और फोन घनत्व (प्रति 100 लोगों पर फोन) मई में 79.28 हो गया है।

मई में भारती एयरटेल ने कुल 20 लाख नए ग्राहक जोड़े और उसके ग्राहकों का का आंकड़ा 18.53 करोड़ हो गया है। आइडिया सेल्युलर के कनेक्शनों की संख्या में 17.5 लाख का इजाफा हुआ। वहीं लाइसेंस के रद्द होने के बावजूद यूनिनॉर 15.2 लाख कनेक्शन जोड़कर तीसरे स्थान पर रही। वोडाफोन ने माह के दौरान 12 लाख नए ग्राहक बनाए।

इसी तरह एयरसेल ने 8 लाख, रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 5 लाख आर. सिस्तेमा श्याम ने ढाई लाख नए कनेक्शन जोड़े। मई माह में बीएसएनएल ने 81000 कनेक्शन गंवाए। वहीं एमटीएनएल के ग्राहक माह के दौरान 1.7 लाख कम हुए। (भाषा)