शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन (भाषा) , बुधवार, 4 फ़रवरी 2009 (16:56 IST)

42 अमेरिकी बैंकों को 1.15 अरब डॉलर

42 अमेरिकी बैंकों को 1.15 अरब डॉलर -
अमेरिका के वित्त विभाग ने सरकार के 700 अरब डॉलर वाले वित्तीय राहत पैकेज में से 42 बैंकों को 1.15 अरब डॉलर की अतिरिक्त राशि मुहैया कराई है। वित्त विभाग का कहना है कि सबसे पहले नैब्रास्का समेत 25 राज्यों में स्थित बैंकों को अभी हाल में राशि दी गई है।

राष्ट्रपति बराक ओबामा के सत्तासीन होने के बाद सरकार द्वारा बनाए गए बैलआउट पैकेज के अंतर्गत शुक्रवार को दूसरी मर्तबा बैंकों को राशि प्रदान की गई है।

गौरतलब है नियम के तहत कांग्रेस ने तीन अक्टूबर 2008 को बैलआउट पैकेज गठित करने की मंजूरी दी थी, वहीं अमेरिका के 45 राज्यों में स्थित 359 वित्तीय संस्थानों में बैलआउट पैकेज के अंतर्गत राशि मुहैया कराई गई है। प्यूर्टो रिको ने इसके तहत 195 अरब अमेरिकी डॉलर हासिल किए हैं।

बैलआउट पैकेज के अंतर्गत गठित वित्तीय पैकेज को विभिन्न क्षेत्र की कंपनियों में बाँटा गया है। इसमें बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप, इंक सिटीग्रुप इंक और बैंक ऑफ अमेरिका कोर्प शामिल हैं।

वैश्विक मंदी की मार झेल रही अमेरिकी वाहन कंपनियाँ जनरल मोटर कोर्प एवं क्राइसेलर एलएलसी इसकी वित्तपोषित इकाइयाँ शामिल हैं।