• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. सलोरा भी उतरी मोबाइल बाजार में
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 10 नवंबर 2009 (09:30 IST)

सलोरा भी उतरी मोबाइल बाजार में

सलोरा इंटरनेशनल
देश में मोबाइल दूरसंचार क्षेत्र में निजी कंपनियों के बीच जारी होड़ के साथ ही मोबाइल फोन बेचने वाली नई-नई कंपनियाँ भी बाजार में आने लगी हैं। इसी क्रम में सलोरा इंटरनेशनल लिमिटेड ने सिंगापुर की मोबेल टेक्नालॉजी के साथ मिलकर भारतीय बाजार में मोबेल नाम से मोबाइल फोन पेश किया। इसकी कीमत दो हजार से लेकर सात हजार रुपए के बीच है।

सलोरा इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक गोपाल जीवराजका और मोबेल टेक्नालॉजी के प्रबंध निदेशक आर्थर टैन ने कंपनी के उत्पाद को भारतीय बाजार में पेश किया। जीवराजका ने कहा कि उनकी कंपनी स्वयं शोध एवं विकास के बाद मोबाइल फोन बना रही है और ये सभी मॉडल ड्यूल सिम वाले हैं। उन्होंने बताया कि सभी मॉडलों में दो सिम के साथ ही एक्सपेंडेबल मोमेरी की सुविधा भी है।

उन्होंने बताया कि अभी ये सभी मॉडल उत्तर और पूर्वी भारत में उपलब्ध होंगे। इन्हें शीघ्र ही देश के अन्य भागों में भी पेश किया जाएगा। जनवरी तक कंपनी छह और मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी अभी देश में अन्य कपंनियों को सेवा दे रही है, इसलिए उन्हें अपने उत्पाद के लिए इस तरह की सेवाओं के लिए दूसरे पर निर्भर नहीं रहना होगा।

उन्होंने बताया कि अभी देश में उनके 175 सर्विस केन्द्र हैं, जिन्हें शीघ्र बढ़ाकर 500 किया जाना है। इसके अतिरिक्त मोबेल ग्राहकों के लिए 24 घंटे का हॉटलाइन नबंर भी शुरू करने की योजना है।

आर्थर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे तेजी से उभरता हुआ मोबाइल फोन बाजार है। इसी के मद्देनजर अभी सात मॉडल पेश किए गए हैं और जनवरी तक छह और मॉडल पेश किए जाएँगे। (वार्ता)