बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

वैट में वृद्धि से बिक्री घटी-नोकिया

वैट में वृद्धि से बिक्री घटी-नोकिया -
मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया इंडिया ने कहा है कि वैट दर में 8.5 प्रतिशत वृद्धि के बाद महाराष्ट्र में उसकी बिक्री घटी है। वैट में वृद्धि से राज्य में कंपनी के हैंडसेट महँगे हो गए हैं। कंपनी ने सरकार के कदम को ‘प्रतिगामी’ बताते हुए कहा है कि इससे देश में ग्रे-बाजार बढ़ सकता है।

नोकिया इंडिया के प्रमुख (विपणन) विनीत तनेजा ने कहा कि जुलाई तक उद्योग जगत की हैंडसेट बिक्री 70 प्रतिशत से अधिक गिरी है। हर कंपनी को नुकसान हुआ है और चोट को हम भी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कंपनी की बिक्री में गिरावट का ब्योरा नहीं दिया।

महाराष्ट्र सरकार ने बजट में मोबाइल हैंडसेट पर मूल्य वर्धित कर को चार प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है।