बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सोना और चाँदी में पुन: उछाल

सोना और चाँदी में पुन: उछाल -
मजबूत वैश्विक रुख के बीच मौजूदा शादी विवाह के मद्देनजर स्टॉकिस्टों की लिवाली के चलते दिल्ली सराफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव 70 रुपए चढ़कर 21170 रुपए प्रति दस ग्राम और चाँदी के भाव 750 रुपए की तेजी के साथ 50250 रुपए किलो हो गए।

लीबिया में राजनीतिक संकट के चलते वैश्विक बाजार में पीली धातु की माँग बढ़ गई जिससे इसमें उछाल आया।

आमतौर पर घरेलू बाजार का रुख तय करने वाले वैश्विक बाजार में सोने के भाव 7.50 डॉलर चढ़कर 1409.60 डॉलर और चाँदी के भाव 1.27 डॉलर की तेजी के साथ 33.38 डॉलर प्रति औंस हो गए।

स्थानीय बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 70 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 21170 रुपए और 21050 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 17200 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे।

चाँदी तैयार के भाव 750 रुपए की तेजी के साथ 50250 रुपए और चाँदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 340 रुपए चढ़कर 49670 रुपए किलो पर बंद हुए। चाँदी सिक्का के भाव 400 रुपए की तेजी के साथ 54500-54600 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।