शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (15:22 IST)

डेयरी उत्पादों से आयात शुल्क हटा

डेयरी उत्पादों से आयात शुल्क हटा -
दूध की बढ़ती कीमतों से चिंतित सरकार ने चिकनाईरहित दूध पाउडर तथा अन्य डेयरी उत्पादों पर से शुल्क हटा दिया है।

राजस्व विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार डेयरी उद्योग एक वित्त वर्ष में 30,000 टन एसएमपी का आयात शून्य शुल्क पर कर सकेगा।

इससे पहले उद्योग को टीआरक्यू के तहत पाँच प्रतिशत शुल्क पर 10,000 टन तक एसएमपी आयात की अनुमति थी।

इसी तरह सफेद मक्खन, मक्खन तेल जैसे अन्य दूध उत्पादों के शुल्क मुक्त आयात को भी मंजूरी दे दी गई है। (भाषा)