गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईसीआईसी बैंक में लगेगा अब मोबाइल मनी ट्रांसफर शुल्क

आईसीआईसी बैंक में लगेगा अब मोबाइल मनी ट्रांसफर शुल्क -
FILE
निजी क्षेत्र का प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक अगले महीने से मोबाइल फोन के जरिए धन हस्तांतरण पर प्रति लेन-देन पांच रुपए शुल्क लगाएगा। अब तक यह सेवा मुफ्त मिलती थी

एक बैंक से दूसरे बैंक को धन के हस्तांतरण पर एक अप्रैल से यह शुल्क लगाया जाएगा। बैंक ने इसके साथ ही कई अन्य सेवाओं में भी शुल्क संशोधन किया है।

एचडीएफसी बैंक ने भी एक जनवरी से कई सेवा शुल्कों में संशोधन किया है। एचडीएफसी ने भी कुछ सेवाओं पर शुल्क लेना शुरू किया था। बैंकिंग उद्योग विशेषज्ञों ने कहा कि निजी क्षेत्र के कुछ अन्य बैंकों ने कहा है कि वे भी जल्दी ही इन दरों में परिवर्तन कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जारी परिपत्र के मुताबिक वह अपनी अंतरबैंक धन भुगतान सेवा (आईएमपीएस) पर पांच फीसद का हस्तांतरण शुल्क लगाएगा और इसके तहत प्रत्येक लेन-देन की सीमा 50,000 रुपए तय की जाएगी।

आईसीआईसीआई बैंक उन कुछ शीर्ष बैंकों में से है जो यह सेवा प्रदान करते हैं और करीब 30 लाख ग्राहक इस सुविधा का उपयोग कर रहे हैं।

इसके अलावा मेट्रो व शहरी इलाकों में आईसीआईसीआई बैंक में नियमित बचत खाते में मासिक स्तर पर औसतन 10,000 रुपए की राशि रखना जरूरी होगा जबकि अर्ध शहरी इलाकों के लिए यह राशि 5,000 और ग्रामीण इलाकों में यह राशि 2,000 रुपए होगी।

खाते में न्यूनतम राशि नहीं रहने पर महानगरों और शहरी इलाकों में 250 रुपए प्रति माह का शुल्क होगा जबकि फिलहाल खाते में औसतन 5,000 से 10,000 रुपए रहने पर 750 रुपए प्रति तिमाही शुल्क लगता है। इसके अलावा खाते में औसतन 5,000 से कम राशि रहने पर औसतन 350 रुपए प्रति माह का शुल्क लगेगा। (भाषा)