शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: भुवनेश्वर , शनिवार, 26 फ़रवरी 2011 (18:23 IST)

उड़ीसा में दुनिया का सबसे बड़ा इस्पात संयंत्र

उड़ीसा में दुनिया का सबसे बड़ा इस्पात संयंत्र -
जिंदल स्टील एंड पॉवर (जेएसपीएल) को उम्मीद है कि उसका उड़ीसा का 60 लाख टन सालाना क्षमता का इस्पात संयंत्र 2013 तक चालू हो जाएगा। कंपनी ने शनिवार को कहा कि वह इस संयंत्र की क्षमता का लगातार विस्तार करती रहेगी और इसे दुनिया का सबसे बड़ा इस्पात संयंत्र बनाएगी।

जेएसपीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नवीन जिंदल ने यहाँ उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि हम 2013 तक इस संयंत्र में 60 लाख टन सालाना की उत्पादन क्षमता हासिल कर लेंगे।

जिंदल ने कहा कि इस प्रस्तावित 60 लाख टन क्षमता के संयंत्र की उत्पादन क्षमता अगले दस साल में बढ़ाकर दो करोड़ टन सालाना की जाएगी और यह दुनिया का सबसे बड़ा इस्पात संयंत्र होगा।

उन्होंने बताया कि कंपनी ने पहले ही उड़ीसा परियोजना में 10000 करोड़ रुपए का निवेश कर दिया है और साथ ही 5000 करोड़ रुपए के और ऑर्डर दे दिए हैं। (भाषा)