शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. कविता
Written By WD

परीक्षा लेती है परीक्षा

परीक्षा लेती है परीक्षा -
ND

परीक्षा लेती है परीक्षा,
कभी कठिन कभी सरल।
कदम-कदम पर होती परीक्षा,
कभी ठोस कभी तरल।

उधार की पूँजी से,
नहीं चलता है काम।
अपनी ही पूँजी से,
मिलता सुयश और नाम।

परीक्षा के होते हैं,
कितने ही रूप-रंग।
कभी लिखित कभी मौखिक,
तो कभी प्रकृति के संग।

हर मौसम लेता है परीक्षा,
कभी हवा गरम तो कभी नरम।
बड़ी-बड़ी सुनामी लहरें,
तोड़ देती हैं सारे भरम।

परीक्षा ही परीक्षा में,
बीत जाता सारा जीवन।
कभी मिलता विष ही विष,
तो कभी मिल जाता संजीवन।