गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
  6. पुणे में ''डायस्पार्क इन्कार्पोरेटेड'' का शुभारंभ
Written By ND

पुणे में 'डायस्पार्क इन्कार्पोरेटेड' का शुभारंभ

माइक्रोसाफ्ट की गोल्ड पार्टनर है डायस्पार्क

Dayspark Incarporeted | पुणे में ''डायस्पार्क इन्कार्पोरेटेड'' का शुभारंभ
ND

पुणे में सोमवार को प्रोडक्ट इंजीनियरिंग, बिजनेस टेक्नोलॉजी, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट और आईटी कंसल्टिंग सर्विसेज के क्षेत्र में विशिष्टता रखने वाली सीएमएमआई लेवल 3 कंपनी-डायस्पार्क इन्कार्पोरेटेड के एक नए डेवलपमेंट सेंटर (विकास केंद्र) की शुरुआत हुई।

केंद्र का उद्घाटन कंपनी के ग्लोबल ऑपरेशन्स प्रेसीडेंट विपिन भारद्वाज के हाथों हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पुणे में हमारे भविष्य में निवेश का सूचक है और इसकी स्थापना से हम अपने वैश्विक ग्राहकों की सेवा कर सकेंगे।

डायस्पार्क अमेरिका में सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट कंपनियों को विश्व स्तरीय प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सेवा उपलब्ध कराती है। माइक्रोसॉफ्ट डॉट नेट और शेयरपाइंट में अपनी क्षमता के कारण यह कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की गोल्ड पार्टनर है। इसकी उद्यम केंद्रित सॉफ्टवेयर सेवाओं ने बहुत-सी विश्व स्तरीय कंपनियों को तकनीकी श्रेष्ठता दिलाई है।

कंपनी ने हाल ही में बहुत सारे नए एप्लीकेशन्स की शुरुआत की है, जिनके जरिए जूलरी, लाइफ स्टाइल उत्पादों, फुटवियर, ग्लासवेयर और ऑफिस फर्नीचर उत्पादकों को बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला है। कंपनी के उत्पाद जूएल ईआरपी में 18 ऐसे मॉड्यूल हैं जिनसे आभूषण निर्माताओं की क्षमता में कई गुना वृद्धि होती है। कंपनी का एक ग्रुप-साथिया-स्वास्थ्य, शिक्षा और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में भी सक्रिय है।

यह अमेरिका में 14 वर्षों से अधिक समय से आईटी स्पेस की प्रमुख सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है और फॉरचून 500 तथा मिड मार्केट कंपनियों को अपनी सेवाएं दे रही है। एक सिंगल बिजनेस लाइन से शुरू होकर यह चार क्षेत्रों में फैल गई है और एक स्थान से इसका फैलाव वैश्विक हो गया है और शुरू में कुछ कर्मचारियों की इस कंपनी में 650 से भी अधिक सक्षम कार्मिक हैं।