मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By भाषा

टाटा टेली-बीएसएनएल मिलकर करेंगे बुनियादी ढाँचे का उपयोग

टाटा टेली-बीएसएनएल मिलकर करेंगे बुनियादी ढाँचे का उपयोग -
नई दिल्ली, टाटा टेलीसर्विसेज ने आज सरकारी कंपनी बीएसएनएल के साथ देश भर में बुनियादी ढाँचे के मिलकर प्रयोग करने के संबंध में अपने किस्म का पहला समझौता किया जिससे निजी कंपनी को अपने जीएसएम नेटवर्क का तेजी से विस्तार करने में मदद मिलेगी।

समझौते पर पंद्रह साल के लिए हस्ताक्षर करने के बाद टाटा टेली ने कहा ‘यह हमारे गर्व का मौका है क्योंकि हम पहली निजी दूरसंचार कंपनी हैं जिसने बीएसएनएल के साथ रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण फैसला किया है जिससे हमें अपेक्षाकृत तेजी से अपना विस्तार करने का मौका मिलेगा।’ टीटीएसएल ने हालाँकि इस सौदे का वित्तीय व्यौरा देने से इन्कार किया।

टीटीएसएल के कानूनी और नियामक मामलों के अध्यक्ष माधव जोशी ने कहा ‘यह समझौता 15 साल तक वैध रहेगा जो भारत के 22 दूरसंचार सर्कल में टीटीएसएल और टीटीएसएल (महाराष्ट्र) लिमिटेड पर लागू होगा।’