शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
Written By प्रियंका पांडेय
Last Updated : बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (22:03 IST)

जब मैकबुक एयर हुआ हैक

जब मैकबुक एयर हुआ हैक -
PRPR
भले ही सॉफ्टवेयर कंपनी एप्पल अपने उत्पादों की सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के दावे कर रही हो, पर एक के बाद एक ऐप्पल के उत्पादों का हैक होना इसकी सुरक्षा तकनीकी पर सवालिया निशान लगा रहा है।

पहले एप्पल आईफोन को हैक करने का दावा और अब इसके प्रसिद्ध मैकबुक एयर को दो मिनट में हैक करने के दावे के बाद तो एप्पल की सुरक्षा तकनीकी पर सवाल उठाना लाजमी है।

ऐप्पल के ये दावे तब झूठे साबित हुए जब इंडीपेंडेंट सिक्योरिटी इवेलुएटर्स (आईएसई) के शोधकर्ताओं ने मैकबुक एयर को मात्र दो मिनट में हैक करके दिखा दिया। इन शोधकर्ताओं में चार्ली मिलर, जैक होनरॉफ और मार्क डेनियल शामिल हैं।

इस शोध के अंतर्गत इन्होंने तीन अलग-अलग कंपनियों के लैपटॉप्स को शामिल किया, जिसमें सोनी, फुजित्सु और एप्पल प्रमुख हैं।