शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By WD

गूगल फोन जल्‍द ही भारत में

गूगल फोन जल्‍द ही भारत में -
ताईवानी सेलफोन नि‍र्माता कंपनी एचसीएल दूसरी पीढ़ी का प्रीमि‍यर गूगल फोन जी2 भारत में लॉन्‍च करने जा रही है जो गूगल के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम पर चलेगा। फोन की कीमत 26000 से 28000 के बीच होगी।

कंपनी जी2 एंड्रॉइड फोन को कि‍सी बड़ी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी के जरि‍ए बेचने की योजना बना रही है। यह कंपनी एयरटेल हो सकती है। हालाँकि‍ पहले कंपनी ने वोडाफोन से अनुबंध के तहत अपने जी1 और जी2 मोबाइल बेचे थे।

नए मोबाइल के साथ टॉक टाइम, डेटा प्‍लांस और मेमारी कार्ड जैसे ऑफर्स भी दि‍ए जाएँगे। एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम वाले मोबाइल पर यूजर्स एंड्रॉइड एप्‍लि‍केशन स्‍टोर्स से कई तरह की यूटि‍लि‍टीज और एप्‍लि‍केशंस डाउनलोड कर सकते हैं।

यह फोन स्‍लि‍म और आकार में छोटा है। 3.2 इंच की टच स्‍क्रीन वाले इस मोबाइल का रि‍जॉल्‍यूशन 320X480 पि‍क्‍सेल है और इसमें कोई फि‍जि‍कल कीबोर्ड नहीं है। फोन में 3जी और वाय-फाय सपोर्ट भी है।

एचसीएल की यूएस में टी-मोबाइल और गूगल कंपनि‍यों के साथ साझेदारी है जि‍सके तहत इसने सि‍तंबर 2008 में टी-मोबाइल जी1 लॉन्‍च कि‍या था।