शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By ANI
Last Modified: नई दिल्ली (एएनआई) , शुक्रवार, 22 जून 2007 (18:44 IST)

चीन का बढ़ता आईटी-आउटसोर्सिंग उद्योग

चीन का बढ़ता आईटी-आउटसोर्सिंग उद्योग -
हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक डाटा सिस्टम द्वारा करवाए गए एक सर्वेक्षण में इस तथ्य का पता चला है कि 2015 तक चीन आईटी और आउटसोर्सिंग क्षेत्र में चार लाख रोजगार के अवसर प्रदान करने वाला देश हो जाएगा।

साथ ही 2015 तक इस क्षेत्र में चीन ने 56 बिलियन डॉलर्स का लाभ अर्जित कर सकता है। इस शोध में यह भी माना गया है कि 2010 तर चीन 18 बिलियन डॉलर्स की आय अर्जित कर सकता है।

ईडीएस इंडिया के विक्रय और व्यापार विकास प्रबंधक डेरेक शार्प के अनुसार यदि चीन अपनी चुनौतियों से निपट ले तो आने वाले समय में यह विश्व का सबसे बड़ी आईटी और आउटसोर्सिंग वाला क्षेत्र हो सकता है।

इस देश के सॉफ्टवेयर आउटसोर्सिंग क्षेत्र में तीव्र विकास के कारण यह 2006 की अपेक्षा इस वर्ष 40 प्रतिशत अधिक लाभ अर्जित किया है।